Vice President of the Republic of India

10/27/2024 | Press release | Distributed by Public on 10/28/2024 04:50

Address (Excerpts) by Shri Jagdeep Dhankhar, Honourable Vice President at Rajasthan International Centre, Jaipur on October 27, 2024.

Jaipur, Rajasthan | October 27, 2024

Justice MM Shrivastava, Honourable Chief Justice Rajasthan High Court, a remarkable human being. क्या शुरुआत की है, दिवाली का तोहफा दे दिया आपको, अपने तरीके से दे दिया| Sir, as a member of this Bar, I am grateful.

Honourable justice Inderjeet Singh has his own mannerism, his own working pattern. I have not had the occasion to appear before him in court but outside court, he's a gentleman.

Advocate Pawan Sharma and Advocate Raj Kumar Sharma, वह क्या कहते हैं जय और वीरू, इनको सब नुस्खे पता है यह आते हैं तो आज के दिन मेरा आना बहुत मुश्किल था| मैं कर्नाटक में था दो दिन, IIT जोधपुर का कार्यक्रम था, गुवाहाटी में मेरा कार्यक्रम है पर यह ऐसे व्यक्ति को लेकर आ गए Ramesh ji Sharma निर्णय पहले कर लीया मुझे तो मोहर ही लगानी पड़ी| Advocate Bhuvnesh Sharma, Chairman Bar Council of India. I have had the occasion to be member of Bar Council of Rajasthan. I could not become Chairman and I could not be representative to Bar Council of India because of a Rule. Advocate Prahlad Sharma ji, I greet him if he is not present in his absence, President of the High Court Bar Association.

Metro-1, Metro-2, Jaipur district मेरे समय नहीं थे, I'm an old timer but presence of the district judges, members of the judiciary on this occasion, I am greatly touched.

When I became Vice President of the country, In the very first week or so, I was invited by the Supreme Court Bar Association. I Had been its member. The honourable Chief Justice and other justices were present that was a good occasion. I have been in that bar for quite long. As a matter effect, I became member of that bar a little before I was designated a senior advocate. So my connection with that bar was about three decades or more. पर मैं तो आपका हूं और कहते हैं ना नाखून उंगलियों से अलग नहीं हो सकता।

I have been created by this bar. मेरा परम सौभाग्य था कि मैंने ऐसे अधिवक्ता का कार्यालय अपनी कर्मभूमि बनाई स्वर्गीय N L Tibrewal, very high ethical standards. I would say the highest we can ever have. Totally non compromising when it comes to integrity, उनके दफ्तर से कोई खाली हाथ नहीं गया। जिस दिन बहस करते थे मौके पर फीस की बात नहीं करते थे। बहस के बाद ही करते थे यह उनके सिद्धांत था। He valued his commitment to profession more than his bank balance and the God was very kind to him. He was high court judge not for a long period, a decade or so but he became acting Chief Justice, was acting governor for about a year. ऊपर वाला न्याय में कभी कमी नहीं रखता है।

जो काम आज हुआ है, दो way हैं, कुछ उनमें विरोधाभास है थोड़ा सा, e-Library आज से दो दशक पहले दिल्ली से दो ट्रक रवाना किया मैंने वह मेरी लाइब्रेरी थी। 1940, if I am not mistaken Sudhanshu Ji, all India reporter मेरे पास था, क्रिमिनल लॉ जनरल थी शुरू से, सुप्रीम कोर्ट केसेस थे 1669 से, लेबर लॉ जनरल थे बहुत से।
I had gone digital then, तो मेरे दफ्तर में मैंने कोई किताब नहीं रखी और तब टेक्नोलॉजी ज्यादा नहीं थी आज के दिन टेक्नोलॉजी का आलम यह है, if we speak in terms of Bharat home to one-sixth of humanity, we account for more than 50% of global digital transactions. यदि आप अगर इंटरनेट कंजंप्शन की बात करोगे प्रति व्यक्ति तो per person data consumption of internet for an Indian is more than that of China and USA taken together. हमारे डिजिटल ट्रांजेक्शन जो हो रहे हैं उनके हालत यह हैं की you combine all the digital transactions of USA, UK, France and Germany, फिर भी हमारे उनसे चार गुना है ऐसे भारत में इसकी शुरुआत का बहुत बड़ा मतलब है. I congratulate the leadership of the Bar and also Members of the Bar.

Technology adoption is no longer luxury, it is no longer a need, it is the only way out. आज के दिन यंग लोग अप्रिशिएट करेंगे, मेरी उम्र के लोग कम करेंगे they will appreciate that disruptive Technology have come. एक नया इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन आ गया है। we are on a cusp of very big change artificial intelligence, internet of things, machine learning, blockchain. पहले अंग्रेजी के शब्द हुआ करते थे हकीकत में जो उनका डाइमेंशन है बहुत दूर तक ले जाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी बहुत मदद कर सकती है। मेरा अनुरोध रहेगा Bar के सदस्यों से की working sessions कराने चाहिए। Let there be technological sessions where you come to know about it. जो समय आप व्यतीत करोगे आपको अंदाजा नहीं है की आप कितना समय बचा पाओगे। Your quality will go up और आपकी काबिलियत इसी चीज में है कि indicator बनो। जब यह सब कुछ अपने हाथ में है उसको नहीं use करना आपके साथ, खुद के साथ अन्याय होगा।

इससे जो बहुत बड़ी क्रांति देश में आई है जिसको हम कहते हैं कि लंबे समय के बाद बड़ी मांग होती रही थी अंग्रेजो के कानून को हम कब तक ढोते रहेंगे, कब तक बर्दाश्त करते रहेंगे, उनका कानून उनको बचाने के लिए था। The journey from Dand Vidhan to Nyaya Vidhan is a significant journey unshackling us from colonial mindset and colonial legacy. जुलाई से तो लागू हो गए हैं, this is boon to the young lawyers. You can now steal the march and please be part of it.

यदि अगर आप ऐसा करेंगे and you will mix it with technology, you will have great gain. I had the good fortune to preside the Council of States, the House of Elders, the Upper House when these three legislations were passed. A very powerful committee went into each and every provision, it was analyzed at micro level. मैं आपको यही कह सकता हूं कि मैं तो अंदाजा नहीं लगा सकता था, वकील होते हुए भी की सरकार ने जो यह बदलाव किया है कितना समय लगाया है, कितनी गहराई से जांच की है। एक-एक प्रोविजन की पृष्ठभूमि की गई है उसमें भी टेक्नोलॉजी का इंटरवेंशन हो गया है scientific investigation को नया आयाम दिया गया है।

विकसित राष्ट्र बनना आसान नहीं है, we have to increase our per capita income 8 times. ठीक है हम पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है 1 साल के अंदर हम जापान और जर्मनी से भी आगे निकल जाएंगे तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएंगे। हमारी रफ्तार औरों से ज्यादा है दुनिया की एवरेज रफ्तार 4% है, अमेरिका और बड़े देशो की एक और दो के बीच में है, हमारी 7 से ऊपर है। बहुत कुछ करना पड़ेगा और उसके लिए जरूरी है कि लोगों को न्याय जल्दी मिले।

जिनको न्याय की आवश्यकता है वह सबसे पहले किसका दरवाजा खटखटाता है। सुप्रीम कोर्ट का नहीं हाई कोर्ट का नहीं है, आपका दरवाजा खटखटाते है। आपके पास आते है आप देश के हर कोने में है। you are present in every town you are members of noble profession. लोग आपको देखते हैं। आपका आचरण अनुकरणीय होना चाहिए, राष्ट्रीय भक्ति से और ओतप्रोत होना चाहिए, दूरदर्शी होना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि न्याय के लिए दरवाजा न खटखटाया जाए जिस इलाके में आप रहते हैं make it litigation free इसका बहुत फायदा आपको होगा।

ऊपर का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ता जा रहा है, हाई कोर्ट का भी बढ़ता जा रहा है District Court, the foundation! मेरा आग्रह रहेगा और व्यक्तिगत तौर पर मैं प्रयत्नशील हूं if we have to make justice affordable, justice accessible we have to give people quality justice. Let us focus majorly on our district courts, our magistrate, our district judges, our young lawyers, lawyers in the district court work on the very challenging conditions. मैंने COVID का दौर देखा है, सुप्रीम कोर्ट तक के कुछ वकीलों ने वकालत छोड़ दी। ऐसे पेशे को कोई छोड़ता है तो वह आप और हम पर बहुत बड़ी टिप्पणी है। We have to hand hold young lawyers, we must invest in our young lawyers. On one hand, we have qualitative education for lawyers, law graduates. अच्छी संस्थाएं आ गई है ऐसा न हो कि वह टिक नहीं पाए और यह एक सामूहिक प्रयास होना चाहिए।

किसी भी देश का आकलन किसी भी सभ्यता का आकलन उसकी न्याय व्यवस्था से होता है।

We have robust independent judiciary, our judiciary right from Supreme Court down the line is globally respected for intelligence, for commitment, for integrity and for ever availability.
Bar and the bench को ध्यान रखना चाहिए यह शब्द दो है इनकी आत्मा एक है। इनमें कोई फर्क कभी नहीं आना चाहिए हमेशा मतभेद रहेंगे हमेशा समस्याएं रहेंगी मैं वकील समुदाय को बताता हूं की हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट प्रयास करते हैं पर सब कुछ उनके बस में नहीं होता है out decorum and respect वह शेयर नहीं करते।

एक बात है हमारे जो व्यवसाय है और corporates, industrial giants, they hand hold every institution पता नहीं ज्यूडिशरी को हैंड होल्ड डिस्ट्रिक्ट लेवल पर क्यों नहीं करते हैं. जब ऐसे किया है तो कुछ योगदान करवाएंगे जरूर जब ऐसा मौका आएगा तो, मेरा यह कहना है we must inspire Chambers of Commerce Chambers of business trade and industry. They must invest in the local courts उनके पास CSR फंड है, करना चाहिए उनको, बहुत अच्छा होगा इस मामले मेंl

अब दोनों शब्दों में कोई बदलाव होना चाहिए वैसा ही बदलाव होना चाहिए, हमारे सबसे महत्वपूर्ण न्यायपालिका के अंग को हम subordinate क्यों कहते हैं, मैं प्रयासरत हूंl No court is subordinate.

और मैं यह भी अनुरोध करूंगा जब मजिस्ट्रेट फैसला लिखता है, जब district जज फैसला लिखता है उनके मन में एक शंका रहती है, मेरे फैसले पर क्या टिप्पणी होगी वह फैसला उसके भविष्य को निर्वहन करता है कहते हैं ना अपने वाला जब मारता है तो छाया में पटकता है.

We must have that empathy for themselves. The Chief has it, I have seen him we while arguing together in the high court, he has never been a party when reflections were made against magistrates and judges, he distanced himself. I am aware of it but this has to be our culture.

To make a beginning, I will make available 100 digital diaries to the president of the bar rest can be replicated by involvement of the corporate.